Wednesday, May 1, 2019

वंदेमातरम का नारा लगाने में सीएम नीतीश कुमार क्यों नहीं हुए शामिल?

भारत में रहना है तो वंदेमातरम कहना है....वंदेमातरम के बहाने कितने बयान आए, जो सांप्रदायिक जहर से लैस थे. दरभंगा में बीजेपी और जेडीयू की साझा रैली में एक वीडियो इस चुनाव का दुर्लभ दस्तावेज है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार मंच पर थे. भाषण के अंत में पीएम मोदी ने जोर-जोर से वंदेमातरम के नारे लगाए तो मंच पर मौजूद सभी नेता हवा में मुट्ठी बांधकर नारे लगाने लगे. मगर नीतीश कुमार बैठे रहे और गठबंधन के बीच अपनी राजनीति और समझ के स्पेस को बचाते दिखे. देखिए किस तरह से एक नेता अपनी राजनीति के स्पेस को बचाता है और इस पर किसी को एतराज भी नहीं, क्योंकि नीतीश कुमार गठबंधन के हल्के सहयोगी तो हैं नहीं... मगर यही किसी आजम खान से हो गया होता...

from Videos http://bit.ly/2ZF0uQ6

No comments:

Post a Comment