Wednesday, May 1, 2019

मंदिर में 80 करोड़ के सोने के रथ से बचेगी कर्नाटक सरकार?

कर्नाटक के मैंगलोर स्थित कुक्के सुब्रमण्या मंदिर में सोने का रथ लगाने की इजाजत अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री दे दें तो उनकी सरकार चल सकती है. यह कहना है एक ज्योतिषी का. ज्योतिषी की सलाह पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट की बैठक में सोने के रथ लगाने को मंजूरी देने के लिए तैयार हो गए हैं. रथ पर खर्च करीब 80 करोड़ रुपये का बताया जाता है.

from Videos http://bit.ly/2ISvJ5e

No comments:

Post a Comment